
पन्ना जिले के उत्तर वनमंडल क्षेत्र में सोमवार शाम को वन कर्मियों पर हमले की घटना सामने आई है। वनकर्मियों ने रानीगंज मोहल्ला के लोगों को प्लांटेशन एरिया में भैंस चराने और आवागमन करने से रोकने पर कुछ लोगों ने एकजुट होकर वनकर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें 6 वनकर्मियों को चोट आई है।
घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं पन्ना कोतवाली में अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज करवाया गया, जिसमें पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। प्लांटेशन एरिया में घुसने पर किया विवाद जानकारी के अनुसार उत्तर वन परिक्षेत्र के पन्ना
बीट के कक्ष क्रमांक- पी427 में वन विभाग ने प्लांटेशन किया है। सोमवार शाम जहां रानीगंज मोहल्ला के कुछ लोग भैंस चराने ले जाने के लिए रास्ता बना रहे थे। जिन्हें कई बार वनकर्मियों ने रोका। इसके बाद वनकर्मियों से उनका विवाद हो गया।
इसके बाद महिलाओं सहित करीब 30 लोग हाथ में लाठी-डंडा लेकर आए और वन कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना में 6 वनकर्मी घायल हो गए। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों के ने पन्ना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।
एसडीओ बोले- कोतवाली में दर्ज की शिकायत
वन विभाग के एसडीओ कृष्णा मरावी ने बताया कि वनकर्मियों के साथ मारपीट हुई है। जिसकी शिकायत पन्ना कोतवाली में करवा दी गई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हमलावरों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी