
दमोह जिले के बनवार क्षेत्र में घटेरा रेलवे ट्रैक के दूसरे तरफ धुर्रा कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अंडर ब्रिज के नीचे कीचड़ में एक शिशु को जन्म दे दिया। महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने जननी वाहन को फोन लगाया। अंडर ब्रिज में पानी भरा हुआ था इसलिए वाहन वहां से आगे नहीं जा सकता था। परिवार के लोग गर्भवती महिला को लेकर रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ आना चाह रहे थे, लेकिन तभी एक मालगाड़ी आकर खड़ी हो गई। प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी इसलिए परिजनों ने तय किया के अंडर ब्रिज के नीचे से महिला को दूसरे पार ले जाएं। ब्रिज के नीचे पानी और कीचड़ भरा हुआ था इसी दौरान महिला की प्रसव पीड़ा बड़ी और उसने वहीं पर शिशु को जन्म दे दिया। कीचड़ में सने शिशु को परिवार के लोग वहां से वापस अपने घर ले गए। प्रसूता पांतिया पति सूरज फूलमाली की ननद हीरा फूलमाली ने बताया की ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी, इसलिए उन्हें ट्रैक के नीचे अंडर ब्रिज से होकर जाना पड़ा वहीं कीचड़ में बेटी का जन्म हो गया। पति सूरत ने बताया कि सुबह 9:00 बजे पीड़ा हो गई थी। इसलिए वह बनवार अस्पताल ले जाना चाह रहे थे लेकिन रास्ते में ही प्रसव हो गया और वह घर आ गए हैं। अभी तक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी व्यक्ति महिला के घर नहीं पहुंचा है जिससे शिशु की देखभाल हो सके।