
आरोपी युवक के खिलाफ चिकित्सक सुरक्षा एक्ट की अलग-अलग धाराओं के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा और नशे में उत्पात करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार रात एक युवक गन लेकर आया। उसने गायनी विभाग में भर्ती महिला का जल्द ऑपरेशन कराने के लिए धमकी दी। सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास एयरगन निकली।
बीएमसी सुरक्षा समिति ने मंगलवार को आरोपी युवक के विरुद्ध गोपालगंज थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें चिकित्सक सुरक्षा एक्ट और नशे में उत्पात करने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी युवक ग्राम उदयपुरा का रहने वाला है और पेशे से रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सोमवार की रात करीब 12 बजे बीएमसी में आया। उसे अस्पताल के गायनी वार्ड में भर्ती महिला के परिजन कनछेदी ने बुलाया था। बताया गया है कि गायनी वार्ड में भर्ती प्रसूता के पेट में बच्चे की मृत्यु हो जाने के कारण उसका ऑपरेशन किया जाना था। महिला के शरीर में खून और प्लेटलेट्स की कमी थी, डॉक्टर्स ऑपरेशन से पहले खून और प्लेटलेट्स चढ़ाकर उसकी स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन, महिला के परिजन इसमें सहयोग नहीं कर रहे थे। इसी दौरान महिला के परिजन कनछेदी ने विनोद को बुलाया और उसने अस्पताल आकर महिला का जल्द ऑपरेशन करने के लिए अस्पताल स्टाफ को धमकाया।
गार्ड के रोकने पर उसने गार्ड को मारने की धमकी दी। इसके बाद गार्ड ने अन्य सहयोगियों को बुलाया और बिना विवाद के आरोपी युवक को काबू में किया। फिर पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया। मंगलवार को सुरक्षा समिति प्रमुख व सहायक अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने अन्य सदस्यों के साथ गोपालगंज थाने में उक्त घटनाक्रम की जानकारी दी। गायनी वार्ड के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने एफआईआर दर्ज कराई।
शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज
मामले में आरोपी युवक के खिलाफ चिकित्सक सुरक्षा एक्ट की अलग-अलग धाराओं के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा और नशे में उत्पात करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपी युवक