धार, मंध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा धार के द्वारा 5 सितंबर 2024 को कर्मचारी वर्ग की जायज़ मांगों को लेकर एक विशाल रैली दोपहर 1 बजे से माननीय प्रांत अध्यक्ष महोदय महेंद्र शर्मा प्रदेश महामंत्री अजय दुबे एवम् अन्य प्रांत के पधाधिकारी इन्दौर संभाग स्तरीय टीम के साथ ही बड़वानी जिला अध्यक्ष राजेश सक्तपुरिया जी खरगोन जिला अध्यक्ष रमेश एवम् धार जिले से हजारों की संख्या में कर्मचारी वर्ग के द्वारा अपनी जायज़ मांगो को लेकर जिसमें जन जाति विभाग सहायक आयुक्त में पदस्थ कर्मचारी साथियों को बजट के अभाव में पांच से सात माह तक वेतन का भुगतान नहीं, होने से जिवन यापन में कठिनाई आ रही हे ।देनिक वेतन भोगी जो की 2007 से 2016 तक के करीब 270 कर्मचारी स्थाई कर्मचारी बनने से वंचित है इनको तत्काल स्थाई कर्मचारी का लाभ या नियमियतिकरण किया जाए । अंश कालीन कर्मचारी को देनिक वेतन या स्थाई करण करने की मांग, लघु वेतन कर्मचारी को ऊंच पद का लाभ दीया जाय। स्थाई कर्मचारी को नियमित करण करने की मांग साथ ही कस्तूरबा आश्रम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी को भी 2016 के नियम के अनुसार नियमित करण किया जाय। अस कालीन को समान कार्य समान वेतन दी जाय। ओर भी संघ की कई मांग को लेकर कर्मचारी वर्ग काफी समय से परेशान हे इन सबकी जायज मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक धरना आंदोलन ,आम सभा कि जायेगी ,एक बजे से रेली के रुप में मुख्यमंत्री भोपाल आयुक्त जन जाति भोपाल के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर एवम् सहायक आयुक्त जन जाति विभाग को दीया जायेगा, उक्त आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपिल, संघ के समस्त पदाधिकारी