
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जनसुनवाई में एक मामला सामने आया था, मुझे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इसमें पूरी जांच हो चुकी है और अंकसूची वाकई में फर्जी पाई गई है, इसमें केवल एफआईआर नहीं हो रही थी, तो मैंने पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्होंने मामले में तत्काल संज्ञान लिया है और इसमें एफ.आई.आर. दर्ज करके नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।