
पन्ना-जिले की गुनोर जनपद के सैकड़ों सचिव और रोजगार सहायक बुधवार को थाने पहुंचे। रोजगार सहायक के साथ गालीगलौज और अभ्रदता के खिलाफ सरपंच पति शिक्षक राकेश पटेल पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे।
सरपंच पति के विरोध में एकजुट हुए रोजगार सहायक और सचिव
बिलघाड़ी रोजगार सहायक और सचिव ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सरपंच के पति शिक्षक राकेश पटेल ने पंचायत भवन पहुंचकर रोजगार सहायक के साथ गालीगलौज और अभद्रता की थी। जिसके विरोध में सभी रोजगार सहायक व सचिव एकजुट हुए है। रोजगार सहायक की शिकायत के आधार पर गुनोर थाने में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जनसुनवाई के दौरान हुआ हंगामा
जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के गुनोर जनपद क्षेत्र अंतर्गत बिलघाड़ी ग्रामपंचायत में बुधवार को जनसुनवाई चल रही है। इस बीच पंचायत सरपंच रीति पटेल के पति राकेश पटेल जनसुनवाई में पहुंचे।
उन्होंने रोजगार सहायक के साथ गालीगलौज और अभद्रता की, जिसका वीडियो भी स्थानीय लोगों ने बना लिया। लोगों की शिकायत के आधार पर शिक्षक राकेश पटेल के उपर गुनोर थाने में विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।