
पूरे विवाद की वजह युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति बताई जा रही है। साथ ही कांग्रेस का एक धड़ इसे कांग्रेस की विचारधारा के विरुद्ध हुई नियुक्ति बता रहे हैं। बस स्टेंड पर दो फाड़ हुई कांग्रेस के एक धड़ का आरोप है कि युवक कांग्रेस ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दूसरे दल से कांग्रेस में शामिल हुए है और वह पूर्व में लगातार कांग्रेस के विरोध गतिविधियां करते रहे, आरोप है कि पंचायत चुनाव में अपना वोट बेच दिया था दरअसल बीते दिनों युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत सदस्य द्रगपाल लोधी की नियुक्ति हुई है, इनकी नियुक्ति का शुरूआत से ही विरोध हो रहा है, दृगपाल लोधी ने बीते विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के विरोध में चुनाव लड़ा था और कांग्रेस को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, यही नहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव दृगपाल लोधी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अन्य दावेदारों से पैसे की लेनदेन का विवाद हो रहा था, इस विडियो के वायरल होने के बाद दृगपाल लोधी की खूब किरकिरी हुई थी इसका खामियाजा वह आज तक भुगत रहे हैं। किसानों की समस्या को लेकर यह धरना प्रदर्शन हुआ था, जिसमें सोयाबीन फसलों की अत्यधिक नुकसान और बिजली बिल में बेहताशा वृद्धि को लेकर और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में यह धरना जारी है।