
छतरपुर जिला मुख्यालय में बुधवार की दोपहर में 1 बजे एक महिला ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। पिछले दिनों जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को रेत की शिकायत मिलने पर फटकार भी लगाई थी। हालांकि, उसके बाद भी खनिज अधिकारी रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। गौरिहार एसडीएम बालवीर रमन ने कहा- रेत माफिया पर जल्द की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, राजाभाउ पति गुरुवा साहू निवासी ग्राम मवई घाट थाना गौरिहार क्षेत्र की की रहने वाली है। जो अपने खेत में भूमि खसरा-16 का रकवा 0.704 हेक्टेयर मौजा मवईघाट में राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। महिला का पति बीमार है इस लिए महिला खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है।
महिला के खेत से उत्तर प्रदेश के रहने वाले रेत माफिया शिवकुमार सोलंकी पिता जसवंत सिंह निवासी झांसी और नफीस अहमद पिता रहमत अली निवासी जिला बांदा के द्वारा खेत से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है।
रेत माफिया 10 से 15 लोग इकट्ठे होकर आते हैं, और बंदूक की नोक पर धमकी देते हैं। खेत से एलएनटी मसीह की मदद से बालू खोदकर ले जाते हैं। जब महिला के ओर से थाने में शिकायत की जाती है। थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। परेशान होकर महिला ने जिला मुख्यालय में रेत माफिया पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है।