
शिक्षक दिवस पर शिक्षक और मेधावी विद्यार्थी हुये सम्मानित एवं पुरूष्कृत(शास.उमावि पुरानी सदर में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में सांसद एवं विधायक शामिल हुये)
शिक्षक से राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितम्बर पर “”शिक्षक दिवस”” मनाया जाता है। यह दिन न केवल डॉ. राधाकृष्णन की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि देशभर के शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत को भी नमन करता है।इसी श्रंखला में गुरूवार को नरयावली विधानसभा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक एकीकृत विद्यालय पुरानी सदर, केंट में शिक्षक दिवस पर शिक्षक और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में सागर संसदीय क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े बतौर मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया एवं भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस समारोह में शिक्षकों की सेवाओं की सराहना की गई और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत शिक्षकों और विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।समारोह को संबोधित करते हुये सागर सांसद डॉ.वानखेड़े ने कहा कि छात्रों का भविष्य संवारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्णहै। शिक्षकों की लगन से ही छात्र सफलता हासिल करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सागर का नाम लगातार रोशन हो रहा है। यहां के मेधावी सफलता हासिल कर रहे हैं।इस अवसर पर विधायक लारिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। अच्छे को बेहतर बनाना और कमजोर को सुधारना शिक्षकों के हाथ में होता है, जिसे शिक्षक बखूबी निभा रहे है। आज की पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाने में हमारे देश के शिक्षकों का बड़ा योगदान है। भारतीय संस्कृति में शिक्षक का श्रेष्ठ महत्व है इसलिए ऐसे शिक्षकों का सम्मान एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।संस्था की प्राचार्या डॉ.कल्पना शर्मा ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है इसलिए सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहनकरते हुए छात्रों का भविष्य संवारने का कार्य कर रहे है।इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु मौर्य, संस्था के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।