
MP के सतना में एक डॉक्टर का दवाई के लिए दिया पर्चा काफी वायरल हो रहा है. अक्सर डॉक्टर के लिखे पर्ची को आम आदमी नहीं पढ़ पाता लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है की केमिस्ट्रही ना पढ़ पाए दरअसल डॉक्टर ने मरीज को अपने प्राइवेट क्लीनिक में बुलाया था मरीज ने मना कर दिया तब डॉक्टर ने इस तरह पर्चा दिखा कि वह वायरस हो गया नागौद समुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओपीडी का है जहां मरीज अरविंद कुमार जैन शरीर में दर्द बुखार आने पर ड्यूटी डॉक्टर से परामर्श लिया था.जिसके बाद डॉक्टर ने जो पर्चा दिया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.