
दमोह – जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले बांसी गांव में दबंगों ने मुक्तिधाम पर ही कब्जा कर लिया और वहां मक्का की फसल बो दी। इस मामले का खुलासा तीन दिन पहले हुआ जब एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे गांव के लोग पहुंचे और वहां फसल को बुआई देखकर हैरान हो गए और अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
अभी तक सुना था की लोग की राजस्व या वन विभाग की जमीन पर ही कब्जा करते हैं, लेकिन बांसी गांव में दबंगों ने मुक्तिधाम पर ही कब्जा कर डाला।
यहां बोई गई फ़सल तीन से चार फुट ऊंची हो गई है, लेकिन पंचायत के जिम्मेदारो ने कोई आपत्ति नहीं ली और न उस अतिक्रमण हो हटवाया हद तो तह हो गई की अधिकारियों को भी मामले की सूचना नहीं दी।
यह है पूरा मामला
मामला तेंदूखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत बांसी का है। यहां पर पंचायत द्वारा के अतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था। जिसमें गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया ओर फ़सल की बुआई कर दी ।
सबसे हैरानी की बात यह है की पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक किसी ने आपत्ति नहीं ली
ओर मक्का की फसल तीन फिट ऊंची हो गई। जिसमें तीन दिन पहले बुजुर्ग महिला का अतिम संस्कार परेशानियों के बीच किया गया। दूसरे गांव के जो ग्रामीण अंतिम संस्कार में पहुंचे थे वह भी यहां कब्जा देखकर हैरान हो गए।
ग्रामीणों ने बताया प्यारी बाई अहिरवार का 111 साल की आयु में बुधवार को निधन हो गया था। शव लेकर अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां बड़ी बड़ी मक्का लगी हुई थी। अतिम संस्कार के लिए भी कोई स्थान नहीं था। बाद में काफ़ी समस्याओं के बाद अतिम संस्कार किया गया। दूसरे गांव से पहुंचे लोगों ने बताया की अंतिम संस्कार के दौरान शब रखने के लिए भी जगह नहीं मिली। अंतिम संस्कार में शामिल लोग पूरे समय खड़े रहे।
ग्रामीणों ने यह भी बताया की मुक्तिधाम में अतिक्रमण करने बाले दबंग है। इसलिए उअतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होनी चाहिए।
ये बोले सचिव ओर सीईओ
मुक्तिधाम में बोई मक्का की फसल को लेकर पंचायत के सचिव निशार खान ने बताया की उजयार लोधी द्वारा अबैध कब्जा किया गया है। कई बार उनको मौखिक रूप से मना किया गया, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया।
तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी ने कहा की मुझे मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। पंचायत से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। सचिव को नोटिस काटकर जबाब मांगता हूं ओर तेंदूखेड़ा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाइ करने पत्राचार किया जा रहा है।