
कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी पर सेंसर बोर्ड ने इसका सर्टिफिकेट जारी नहीं किया। अब कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…’भारी मन से यह एलान करना पड़ रहा है कि मेरी निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ जो आज उसे स्थगित कर दिया गया है और हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं। आपकी समझदारी और धैर्य के लिए धन्यवाद। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।’ बता दें कि ‘इमरजेंसी’ देश में लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित है। एक्ट्रेस इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करती नजर आएंगी। फिल्म में कंगना न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक और फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम ‘भारत भाग्य विधाता’ है।