
शहर के सैल सागर चौराहा के पास स्थित इलेक्ट्रिक दुकान से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गया है। शनिवार को पुलिस ने घटना का सीसीटीवी वीडियो जारी किया है। कोतवाली थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।सेल सागर चौराहा के पास स्थित सिद्धार्थ एंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक दुकान के संचालक अविरल जैन ने बताया कि शुक्रवार शाम अज्ञात आरोपी दुकान के अंदर से मोबाइल चुरा कर ले गया। घटना के दौरान वह सामान उठाने अंदर गए थे। इसी दौरान अज्ञात युवक दुकान में घुसा और मोबाइल लेकर फरार हो गया।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी।जिसमें साफ तौर पर आरोपी को दुकान से मोबाइल चुराते देखा गया है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा भी स्पष्ट नजर आ रहा है।आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के थानों में चोर का फोटोग्राफ भेजा गया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।