
सागर नगर निगम ने सभी जर्जर भवनों पर सूचना चस्पा कर दी है, जिसमें लिखा गया है कि ये मकान क्षतिग्रस्त हैं और मानव निवास के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
नगर निगम सागर के आयुक्त राजकुमार खत्री ने गोपालगंज वार्ड में जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इन भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने गोपालगंज वार्ड स्थित झंडा चौक के पास वृंदावन बाग ट्रस्ट के भवन, हर प्रसाद तनय हरिशंकर गुरु, निकलंक जैन, राजेंद्र जैन, महेश जैन, भावेश जैन और भैयालाल चौरसिया के भवनों का निरीक्षण किया। इन भवनों की जर्जर स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने सभी भवन स्वामियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और निवासियों को तत्काल मकान खाली करने की हिदायत दी ताकि जनहानि से बचा जा सके।
नगर निगम ने सभी जर्जर भवनों पर सूचना चस्पा कर दी है, जिसमें लिखा गया है कि ये मकान क्षतिग्रस्त हैं और मानव निवास के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों के मालिकों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम द्वारा 4 वार्डों में जर्जर भवनों को गिराया
उपायुक्त एवं अतिक्रमण प्रभारी एस. एस. बघेल की उपस्थिति में तिली, पुरव्याऊ, इतवारी, और नरयावली नाका वार्ड में जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई। तिली वार्ड में दुलीचंद चौरसिया का, पुरव्याऊ वार्ड में हीरा सागर का, इतवारी वार्ड में संतोष जैन का, और नरयावली नाका वार्ड में एक स्कूल के क्षतिग्रस्त छप्पर को गिराया गया।
क्षतिग्रस्त भवनों को गिराया जाए
नगर निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र में ऐसे जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों को, जिनसे जनहानि की संभावना है, नोटिस देकर नियम अनुसार गिराने की कार्रवाई की जाए। साथ ही, इन भवनों में निवास करने वाले परिवारों को समझाइश दी जाए कि वे इन भवनों में निवास न करें।

