
तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि रात झलोन-तेजगढ़ मार्ग पर नर्सरी के पास एक नीले रंग की कार में आठ पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत 40 हजार रुपये के करीब है।
दमोह जिले की तेजगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से अवैध शराब जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका, जिसके अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थीं। अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यह कार्रवाई शनिवार की रात की गई।
तेजगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई तेजगढ़-झलोन मार्ग पर मुख्य मार्ग पर की। थाना प्रभारी मुखबिर की सूचना पर पहुंचे और कुछ समय बाद नीले रंग की एक कार वहां पहुंची जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई। इस दौरान कार से आठ पेटी अवैध शराब बरामद की गई।
तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि शनिवार की रात झलोन-तेजगढ़ मार्ग पर नर्सरी के समीप यह कार्रवाई की गई। नीले रंग की कार में आठ पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। वाहन में मौजूद युवक को आरोपी बनाया गया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत चालीस हजार रुपये है, जबकि वाहन की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के पास से एक फोन भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत दस हजार रुपये है। इस प्रकार कुल जब्ती साढ़े चार लाख रुपये की बनी है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।