
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में उड़ीसा कैडर के 1987 बैच के अधिकारी तुहिन कांत पांडे को केंद्र सरकार ने शनिवार को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है। लगभग एक महीने पहले ही मौजूदा वित्त सचिव, पांडे की बैच 1987 के ही IAS अफसर डॉ. टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था।
वर्तमान में पांडे वित्त मंत्रालय के तहत निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। वे 1988 बैच के IAS अधिकारी अली रजा रिजवी की जगह सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPI) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।बता दें कि पांडे सबसे लंबे समय तक DIPAM के सचिव रहे हैं।
