
जिले में पी एम श्री स्कूल 11 है और इसके अलावा 12 सी एम राइज स्कूल है, इस प्रकार इन 23 स्कूलों को शिक्षा के सबसे सर्वोत्कृष्ट केन्द्रों के रूप में विकसित करने का हमारा सपना है, उसको साकार करना हैं। इस आशय की बात कलेक्टर सुधीर कुमार काचेर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान कही। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के विज़न को सबके सामने रखा और इसकी पूरी एक कार्य योजना तैयार की गई। श्री कोचर ने कहा हमे तेजी से इसमें काम करना है, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो, चाहे शिक्षा की गुणवत्ता हो। उन्होंने कहा सभी शिक्षकों ने इसमें कमिटमेंट के साथ काम करने का मुझे वचन दिया है और हम लोग लगातार इसको मॉनिटर करते रहेंगे। कल भी मैं तीन पीएम श्री स्कूलों का विजिट करने के लिए जा रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि हम इसमें सरकार ने जो लक्ष्य हमें दिए हैं, हम उसको पूरा कर लेंगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों की ओर से आश्वत किया कि आने वाले समय में सभी पीएम श्री विद्यालय अन्य विद्यालयों से आगे होंगे तथा एक रोल मॉडल के रूप में विकसित होंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सटीक प्रेजेंटेशन तैयार करने तथा प्रस्तुतीकरण के लिए जिला स्तरीय टीम की प्रशंसा की। प्रेजेंटेशन नोडल अधिकारी पीएम श्री विद्यालय मोहन राय के द्वाराप्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीएम श्री विद्यालय हेतु शासन द्वारा विभिन्न इंडिकेटर के अंतर्गत प्रदाय राशि के खर्च की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में अनुशासन, विद्यालय संचालन, साइंस सर्कल ,मैथ सर्कल, ग्रीन स्कूल संकल्पना, लेबोरेटरी, खेल मैदान, लैब,हेल्थ कैंप, पालक शिक्षक मीटिंग ,मासिक टेस्ट, कॉपियों की चेकिंग वाला फीचर्स, टीएलएम, सार्थक एप, स्टूडेंट प्रोफाइल ,भवन एवं शौचालय का रखरखाव आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।