
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशानुसार रविवार की सुबह परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कपिल खरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु पुरोहित ने शहर के फुटेरा तालाब का निरीक्षण किया। तालाब मे बड़ी तादाद में जलकुंभी जमा हो गई है, गणेश विसर्जन को लेकर तालाब से जलकुंभी को हटाना जरूरी है, जिसको लेकर जनभागीदारी एवं नगर पालिका के सहयोग से तालाब से जलकुंभी निकालने का कार्य रविवार से ही प्रारंभ कर दिया गया हैं। इस अवसर पर फुटेरा तालाब संरक्षण समिति के नित्या प्यासी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।