
देवास जिले में खातेगांव के राजौर में नर्मदा नदी के बीच में एक नाव पलट गई। इस दौरान कई मजदूर डूब गए, जिनमें से सात लोगों को बचा लिया गया है और एक लापता हो गया है।
देवास जिले में रविवार दोपहर खातेगांव तहसील के राजौर में नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई। सरपंच सुनील जायसवाल के मुताबिक, दोपहर में बीच नर्मदा नदी में कुछ लोगों को ले जा रही एक नाव किनारे पर बैठे कुछ नाविकों को दिखी।
बता दें कि इसके बाद राकेश केवट और पंकज केवट सहित कुछ लोग अपनी नाव लेकर वहां पहुंचे। सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नाव में सवार लोगों ने नाविकों को बताया कि वे आठ लोग थे, जिसके बाद एक की तलाश शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक वो नहीं मिला है।
राकेश केवट के मुताबिक, ये सभी लोग नर्मदा नदी में से रेत निकालने वाले मजदूर हैं। जो मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) जिले के रहने वाले हैं। नाव तमखान के शाकिर की बताई जा रही है। बताते चलें, नर्मदा नदी में कई मजदूर डुबकी लगाकर अवैध रूप से रेत निकालने का काम करते हैं। रेत को नाव से किनारे लाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा जाता है, जिसे अवैध रूप से बेचा जाता है।