
जमीन खरीद के चलते पैसों के लेन-देन में हत्या का प्रयास किया गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है।
छतरपुर जिले में जमीन खरीद के चलते पैसों के लेन-देन पर आरोपी कमलेश पटेल निवासी देवकुलिया थाना क्षेत्र राजनगर द्वारा उसी के गांव के नंदी अहिरवार पर जानलेवा हमला कर हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व नौगांव थाना क्षेत्र की चौकी लुगासी को उर्मिल नदी के पास एक व्यक्ति के गंभीर घायल होने की सूचना मिली थी, जिसे जिला आअस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में घायल अलग-अलग बयान दे रहा था। इस पर पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच और विवेचना कर रही थी। मामले में पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित करते हुए (हत्या का प्रयास, मारपीट व एससी-एसटी अधिनियम की) विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए अब आरोपी 33 वर्षीय कमलेश पटेल (पिता भूपत पटेल जो निवासी ग्राम देवकुलिया थाना क्षेत्र राजनगर) जिसके द्वारा अपने ही गांव के नंदी अहिरवार के साथ जमीनी खरीद के चलते पैसों के लेन-देन संबंधी विवाद पर हत्या का प्रयास किया गया था, उसे पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल, अवैध हथियार 315 बोर का कट्टा जब्त किया गया है। पूछताछ पर आरोपी कमलेश पटेल द्वारा जमीन खरीद को लेकर पैसों के लेन-देन संबंधी विवाद पर हत्या के प्रयास की घटना को स्वीकार किया है। उक्त मामले में विवेचना और कार्रवाई जारी है।