
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलिकॉप्टर से बीना पहुंच गए हैं। उनका हेलिकॉप्टर सभा स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर बीना रिफाइनरी के पास स्थित हड़ताल खाती गांव में बने हेलीपैड पर उतरा गया है। जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
सीएम कृषि उपज मंडी पहुंच चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद सभा स्थल के मंच पर पहुंचते ही उनका बुंदेलखंड तरीके से स्वागत किया जा रहा है। बहनों ने सीएम को बड़ी राखी भेंट की है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री लखन सिंह ने सीएम का स्वागत किया है। मंच पर पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह मौजूद नहीं है। साथ ही देवरी विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री प्रदेश भर की लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की किस्त भेजने वाले हैं।
लाड़ली बहना योजना व पेंशन की राशि अंतरित की जाएगी
बीना कृषि उपज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रुपए अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन व लोकार्पण भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अब तक लाड़ली बहना योजना
के तहत लाड़ली बहनों को 24,499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है। कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री का मंच साढ़े तीन सौ वर्ग फीट में बनाया गया है। कार्यक्रम के लिए कुल टेंट 200 बाई 500 में लगाया गया है।
मुख्यमंत्री कर सकते हैं ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का यह दौरा खासा माना जा रहा है। विधायक निर्मला सप्रे के भाजपा ज्वाइन
करने के बाद उनका यह पहला दौरा है। साथ ही इस कार्यक्रम के बाद वह अपना इस्तीफा भी दे भी सकती हैं। आगामी समय में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए यह दौरा खासा माना जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीना सिविल अस्पताल का सौ बिस्तर के अस्पताल के रूप में उन्नयन।
बीना में रिंग रोड की स्वीकृति, खिमलासा को तहसील का दर्जा, मंडीबामोरा को नगर परिषद का दर्जा, बीना
में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्वीकृति। बीना नगर पालिका की सीमा वृद्धि की स्वीकृति। बीना कृषि उपज मंडी को अन्यत्र स्थानांतरण करना। उप तहसील मंडीबामोरा व भानगढ़ में उप तहसील कार्यालय व आवास निर्माण की स्वीकृति। बीना सिंचाई परियोजना से वंचित गांवों को शामिल कराने की स्वीकृति दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री आज बहुत सारी घोषणाएं करेंगे दैनिक भास्कर डिजिटल से चर्चा करते हुए विधायक निर्मला सप्रे ने बताया कि बीना वासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि इस प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन बीना में हो रहा है। जब कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का चुनाव के पहले आगमन होता है तो उस विधानसभा की विकास की संभावनाएं और अधिक बढ़ जाती हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर घर-घर पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया गया है। बीना के लिए बहुत सारी घोषणाएं आज होगी। यह सभी घोषणाएं धरातल पर होगी और यह मुझे पूरा भरोसा है।
कार्यक्रम को देखते हुए ये मार्ग परिवर्तित किए
सीएम के कार्यक्रम को लेकर मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और अलग-अलग जगहों पर पार्किंग बनाई गई है,
जिससे कार्यक्रम में आने वाले लोगों को परेशानी न वह खुरई ओवरब्रिज की सर्विस रोड से बायपास रोड, हो। जिन वाहनों को खुरई से कुरवाई तरफ जाना है सागर गेट के ओवरब्रिज से होते हुए गांधी चौराहे से निकलेंगे। इसी रुट से कुरवाई से खुरई के वाहन निकल सकेंगे।
वहीं, खुरई रोड से खिमलासा-भानगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को खुरई से खिमलासा होते हुए निकलना होगा। कुरवाई से खिमालासा-भानगढ़ की ओर जाने वाले वाहन किरोंद बायपास से कंजिया, भानगढ़ से निकलेंगे। खिमलासा तरफ से आने वाले वाहन आंबेडकर तिराहा से डबल फाटक होते हुए बायपास से कुरवाई तरफ जा सकेंगे।
यहां से अति आवश्यक सेवा वाले वाहन निकल सकेंगे
बीना के गांधी चौक से सर्वोदय चौराहा, आंबेडकर तिराहा से अंडरब्रिज से विधायक निवास तथा सर्वोदय से खुरई ओवरब्रिज मंडी मार्ग तक का रास्ता जन सुरक्षा एवं अधिक संख्या में भीड़ होने से अति आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य वाहनों के लिए बंद रहेगा।
इन स्थानों पर बनाई गई पार्किंग
कार्यक्रम को लेकर मोटर साइकिल पार्किंग साहू धर्मशाला के सामने बनाई गई है। साथ ही बस और चार पहिया वाहन पार्किंग खुरई रोड के लिए गोमती नंदन स्कूल के सामने, सीएम राइज स्कूल के मोड़ पर, खिमलासा से आने वाले वाहन कन्या महाविद्यालय परिसर, सरस्वती स्कूल, कुरवाई और देहरी रोड से आने वाले वाहन मोतीचूर नदी के पास, कटरा मंदिर के पास खड़े होंगे।