
मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा में एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य परिवहन निगम की बस सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि निगम को बंद करने का निर्णय गलत था, जिससे प्रदेश के लोगों, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मंत्री ने बताया कि सरकारी बस सेवाओं के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागमन में काफी समस्याएं आई हैं और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर एक विस्तृत योजना जल्द ही तैयार की जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल, यह प्रक्रिया शुरुआती चरण में है, लेकिन सरकार की ओर से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।