
मध्य प्रदेश के दमोह के बटियागढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग बालिका छात्रावास में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब छात्राएं और छात्रावास के कर्मी अपने नित्य कर्म में लगे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी। इन लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। झुलसी छात्राओं को तत्काल अस्पताल लाया गया।
दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बटियागढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग बालिका छात्रावास में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 19 बालिकाओं सहित दो छात्रावास कर्मियों को गाज की दमक लगने से झुलस गए हैं जिन्हें सीएचसी बटियागढ़ लाया गया।
प्राथमिक उपचार कर ड्यूटी डॉक्टर बोले
ड्यूटी डॉ राहुल चौरसिया के द्वारा छात्राओं और कर्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया। डाक्टर राहुल चौरसिया ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है। और सभी छात्राओं और कर्मियों को वापिस छात्रावास भैज दिया गया है।
हादसे का पता जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे को चला तुरंत सीएचसी बटियागढ़ पहुंचे और बालिकाओं के स्वास्थ्य के बारे में डॉ. से चर्चा की। तत्पश्चात बटियागढ़ राजस्व विभाग से आर आई और पटवारी सीएचसी बटियागढ़ पहुंचे।