
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित 18 और 19 सितंबर के दौरे के लिए प्रशासन ने हर बिंदु के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है। प्रोटोकॉल डायरी ब्लू बूक के हिसाब से मुख्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं के लिए अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं छोटी-छोटी व्यवस्थाओं के लिए भी डिप्टी कलेक्टर के साथ दो से तीन समन्वय अधिकारी भी लगाए गए हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी आदेश में एयरपोर्ट, डीएवीवी ऑडिटोरियम, रेसीडेंसी और मृगनयनी एम्पोरियम में अपर कलेक्टर की तैनाती की गई है, वहीं रिसेप्शन, आईडी कार्ड, ब्रांडबैंड, स्वास्थ्य सुविधाएं, आने वाले क्रू की व्यवस्था, मीडिया संबंधी व्यवस्था के लिए भी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
कार्यक्रम के लिए किसे-क्या जिम्मेदारी दी
पुलिस की व्यवस्थाएं अलग होंगी : पुलिस कमिश्नर सुरक्षा, ट्रैफिक सहित अन्य व्यवस्थाओं पर काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन, कार्यक्रम और रुकने से वापस जाने तक विशेष सुरक्षा पुलिस की ओर से भी रहेगी।