
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। पृथ्वीपुर नगर में पानी की निकासी न होने के कारण टेहरका रोड पर लोगों के घरों में पानी भर गया है। इस दौरान वहां से गुजर रही एक स्कूल की बेन भी फस गई है
स्थानीय नागरिक रामकुमार ने बताया कि कई बार नगर परिषद को इस संबंध में सूचना दी गई, उसके द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण्ब धवार की सुबह से करीब एक सैकड़ा से अधिक घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं, मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में हर जगह नाली और नालियों की सफाई की जाती है, लेकिन नगर परिषद पृथ्वीपुर द्वारा शहर के टेहरका रोड पर स्थित बस्ती में नालों और नालियों की सफाई नहीं की गई, जिस कारण बरसात का पानी उनके घरों में भर गया है। वहीं, रोड पर पानी का भराव होने के चलते वह तालाब में तब्दील हो गया है। यहां निकलने वाली एक स्कूल की बेन भी कई घंटे तक फंसी रही, जिसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
नगर पालिका परिषद सीएमओ ने कहा कि सूचना मिलने पर बंद नालियों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इससे लोगों की घरों में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा। नगर परिषद के कर्मचारी पानी निकासी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।