
मध्यप्रदेश में आधी रात को दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया। पिछले दो-तीन दिनों से राज्य में तबादलों का सिलसिला जारी है।

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने तीन पुलिस अधिकारियों (IPS) के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। बुधवार देर रात को गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें से दो जिलों के एसपी बदले गए हैं।
आदेश के अनुसार इनके ट्रांसफर
आईपीएस राहुल कुमार लोढ़ा (बैच 2011) को पुलिस अधीक्षक, रेल, भोपाल के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वे वर्तमान में रतलाम के पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर कार्यरत थे
आईपीएस अमित कुमार (बैच 2016) को पुलिस अधीक्षक (SP) रतलाम नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे जिला-नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।
आईपीएस मृगाखी डेका (बैच 2018) को पुलिस अधीक्षक, जिला- नरसिंहपुर बनाया गया है। इससे पहले वे पुलिस अधीक्षक, रेल, भोपाल के पद पर कार्यरत थीं।