
रीवा – रीवा शहर के कोठी कंपाउंड स्थित फूल मंडी के पास अचानक एक 10 फीट का अजगर निकला। जिसे देखकर लोग चौंक गए। घटना बुधवार रात की है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सांप का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर सर्प मित्र को बुलाया। धीरे-धीरे आसपास के लोगों को भी खबर हो गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच सर्प मित्र ने अजगर का रेस्क्यू किया।
सर्प मित्र मोहम्मद नदीम अंसारी बताया कि अजगर का वजन 10 किलो है। जिसकी लम्बाई करीब 10 फीट है। अजगर की 36 प्रजातियां होती हैं। जिसमें से यहां पकड़ा गया अजगर रॉक पाइथन है। जो शायद शिकार की तलाश में शहर में निकला था। इस अजगर में जहर तो नहीं होता पर ये अपने शिकार को जकड़ कर उसे अपना भोजन बना लेता है। मुझे घटनाक्रम की सूचना मिली। इसलिए मैं तत्काल मौके पर पहुंच गया। मेरी लोगों से अपील है कि इस तरह के सांप दिखने पर उन पर भूल कर भी हमला ना करें। क्योंकि ऐसा करना कानूनन अपराध है। तत्काल सूचना वन विभाग या फिर पुलिस को दें। मैं पिछले 15 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहा हूं। अब इस पकड़े अजगर को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।