
रीवा में एक व्यक्ति पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी निकलकर सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग रात में शहर के ढेकहा इलाके में खड़े हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार हूटर बजाती हुई वहां पहुंची। आगे जाकर फिल्मी स्टाइल में रुकी। फिर रिवर्स होकर पूरी स्पीड से स्कूटी पर बैठकर बात कर रहे अजय तिवारी नाम के युवक को जोरदार टक्कर मारी दी।
टक्कर मारने के बाद कार वहां से तेजी से निकल गई। हमले में अजय तिवारी बाल-बाल बचे। घटना बुधवार रात की बताई गई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को निकलकर सामने आया है। बताया गया कि घटना के बाद से इलाके में हूटर बजाती हुई कार का खौफ है।
पूरे मामले में अजय तिवारी का कहना है कि इस हमले में मेरी जान बच गई। मेरे लिए यही काफी है। मैं वहां पर खड़ा होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान पूरी घटना हुई। मैं घर-परिवार वाला व्यक्ति हूं। मेरे पीछे मेरा पूरा परिवार है। इसलिए मैं ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहता। हमले में मेरी जान बच गई इसलिए मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं।
जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई है। वो भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अरुण तिवारी मुन्नू के भाई हैं। हाल ही में वार्ड क्रमांक 5 से पार्षदी का टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी मुन्नू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद पद के प्रत्याशी के भाई पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। हालांकि अभी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। लेकिन पुलिस ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।