
दमोह जिले के पथरिया में मौजूद विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार रात एक मानसिक विक्षिप्त घुस गया और वहां कागज जलाने लगा। आसपास के लोग समझे कि कोई चोर मंदिर में घुस गया है। जब उसे बाहर निकालने के लिए लोग वहां पहुंचे तो उसने लोगों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
देखते-देखते लोगों की भीड़ बढ़ गई और सभी ने यह मान लिया कि भीतर चोर है, जो लोगों की नजर में आ गया है और इसलिए अब अपने बचाव में पथराव कर रहा है। पथरिया पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे तक बवाल होता रहा। हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और इसके बाद कुछ लोग मंदिर में घुसे और उस युवक को पकड़ लिया।
गुस्साए लोगों ने उसके साथ मारपीट भी कर दी और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक जिस तरह से बात कर रहा है उससे उसकी मानसिक स्थिति का पता लगता है। स्थानीय लोगों ने एक शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है।
पुलिस ने आरोपी युवक को थाने में बैठा लिया है आज उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि यह वास्तव में चोर है या कोई मानसिक विक्षिप्त। अभी तक उसके परिजनों के बारे में भी पूरी जानकारी पुलिस के पास नहीं है।