
पन्ना में एक बार फिर गरीब किसान की किस्मत चमकी है। 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद उसे 32.80 कैरेट का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है।
किसान का नाम स्वामीदीन पाल है। उसे यह हीरा सरकोहा क्षेत्र की खदान से मिला है। किसान ने हीरा मिलने के बाद उसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। जिसे आने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। नीलाम होने के बाद करीब 12 परसेंट रॉयल्टी काटकर बाकी रकम हीरा धारक किसान के खाते में जमा करा दी जाएगी।
किसान खेती के साथ करता था हीरे की तलाश
पन्ना के नगर रानीबाग मोहल्ला में रहने वाले किसान स्वामीदीन पाल का सरकोहा में करीब दो एकड़ खेत है। जहां वह किसानी करते है। साथ ही हीरा कार्यालय से हीरा खनन के लिए पट्टा बनवाकर पिछले 8 साल से हीरे की तलाश भी कर रहे थे। अब जाकर उसे बेशकीमती हीरा मिला है।
दोनों बेटों के साथ काम कर रहा था, तभी मिला हीरा
किसान स्वामीदीन ने कहा, हीरा हमारे खुद के खेत में मिला है। गुरुवार को हम अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी हमें हीरा मिला। जिसके बाद तुरंत अपने बेटों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरा जमा करवा दिया।
किसान ने कहा- ‘हम मजदूरी करते थे। थोड़ी सी खेती है। जब मौका मिलता था, तब खदान का काम करते थे। मेरा पौने 2 एकड़ का खेत है। इसी खेत में खदान है। जिसमें हम हीरा तलाशते थे। इस साल हम 5 महीने से खदान में काम कर रहे थे। हर साल हम थोड़ी-थोड़ी खदान खुदवाते थे। कम से कम हम 7-8 साल से खदान में काम कर रहे थे।’
मैंने बहुत गरीबी देखी, अब भगवान जुगल किशोर ने सुनी
हीरा पाने के बाद किसान स्वामीदीन ने बताया- मैंने जिंदगीभर बहुत ज्यादा गरीबी भोगी है। अब कहीं जाकर भगवान जुगल किशोर सरकार ने सुनी है और बड़ा हीरा मिला है। दो बेटे हैं। जिनके लिए कुछ खेती की जमीन खरीदूंगा। ताकि वह मजूदरी न करें।
इस साल अब तक 124 कैरेट के 16 हीरे जमा हुए
कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि नारंगीबाग के निवासी किसान को 32.80 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ से अधिक है। निश्चत ही पन्ना में लोगों की रातोंरात किस्मत चमकती है। जनवरी से लेकर अब तक कुल 16 नग हीरे हीरा कार्यालय में जमा हुए है। जिनका वजन करीब 124 कैरेट हैं