
वर्ल्ड कप 2023 ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी रोमांचक रहा। लेकिन इसके साथ साथ वर्ल्ड कप 2023 भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा फायदेमंद रहा है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस टूर्नामेंट से भारत को कुल ₹11,736 करोड़ का आर्थिक लाभ हुआ है।
वहीं इसके अलावा, वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन के चलते 48,000 से अधिक नई नौकरियां मिली है, जिनमें फुल टाइम और पार्ट टाइम नौकरी शामिल हैं। दरअसल यह रिपोर्ट न्यूयॉर्क की कंपनी नेल्सन ने तैयार की है, जो आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा प्रदान किए गए आंकड़ों पर ही आधारित बताई जा रही है।