
दमोह में रविवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक पहुंचे और उन्होंने शहर के बेलाताल तालाब में लोगों के साथ श्रमदान किया। तालाब की साफ सफाई देख मंत्री काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की जागरूकता काफी सराहनीय है। मैं इस प्रयास को दूसरे क्षेत्र में भी लोगों के साथ जारी रखने का प्रयास करूंगा। मंत्री खटीक ने कहा कि मैंने पहले भी इस तालाब को देखा है। यहां काफी जलकुंभी थी और काफी कचरा और गंदगी फैली हुई थी। मुझे बताया गया है कि शहर की लोगों ने स्वप्रेरणा से इस काम की शुरुआत की है, जिसमें सभी लोग शामिल होते हैं और वास्तव में आज यह तालाब जिस तरह साफ दिख रहा है उससे लोगों की मेहनत भी दिखाई दे रही है। इस मौके पर मौजूद दमोह विधायक जयंत मलैया ने भी लोगों के इस कार्य की सराहना की है। साथ में लोगों से यह अपील भी की है कि वह कोई भी ऐसी वस्तु तालाब में ना डालें जिससे तालाब में गंदगी फैलती है। बाहर कुंड बने हुए हैं वहां सामग्री डालें। यह जगह काफी सुंदर है आप लोग यहां परिवार के साथ घूमने फिरने जरूर आए, लेकिन साफ सफाई का ध्यान रखें। आपको बता दें कि शहर के बेलाताल को साफ करने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी तालाब की सफाई नहीं हो पाई थी। पूरे तालाब में जलकुंभी भरी हुई थी बीते दो माह से शहर के लोगों ने एक संकल्प किया और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसमें सहयोग किया। जन प्रतिनिधि भी श्रमदान में शामिल होते रहे हैं और अब तालाब का करीब 80% हिस्सा साफ हो चुका है। यह श्रमदान कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा ताकि तालाब पूरी तरह स्वच्छ हो जाए। दूसरी तरफ लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि कोई भी कचरा या पूजन सामग्री तालाब में डालकर उसे गंदा ना करें।