
भाद्र माह की द्वादशी को भगवान की बारात साल में एक बार गांव भ्रमण पर निकलती है। रविवार को अजब धाम फतेहपुर से भगवान रामकुमार सरकार की बारात दोपहर सुंदर विमान में निकलेगी। जिसमें भगवान की सुंदर छवि देखने को मिलेगी।
यह बारात बड़ी खेर माता नन्ही खेर माता होकर मुख्य बाजार पहुंचेगी। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। बारात बस स्टैंड से सिद्धेश्वर धाम पहुंचेगी। यहां ककड़ी की बरसात अजब धाम के महंत छोटे सरकार द्वारा की जाएगी। जिसका प्रसाद सभी भक्तगण ग्रहण करेंगे।
सिद्धेश्वर धाम से यह बारात वापस अजब धाम पहुंचेगी। जहां से यह बारात चौधरी परिवार के यहां पहुंची है। ऐसी मान्यता है की चौधरी परिवार के यहां सीता जी का मायका है। महाराज की अगवानी करने चौधरी परिवार के सदस्य अजब धाम पहुंचकर भगवान की बारात अपने घर ले जाते हैं। चौधरी परिवार के नाथूराम पटेल, मन्नू पटेल, देवेंद्र पटेल, सहित सभी सदस्य भगवान की अगवानी करते हैं।
बारात का स्वागत करते हैं। सारी रात भगवान का भजन कीर्तन होता है। दूसरे दिन भंडारा होता है। जिसमें सभी गांव के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं एवं भगवान की विदाई होती है। नरेश चौधरी के यहां रुक कर दूसरे दिन अजब धाम वापस चली जाती है।