
रीवा में एयरपोर्ट के ठीक पीछे करोड़ों की लागत से बनी सड़क साल भर के भीतर जर्जर हो गई। लिहाजा सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सड़क है। ये बताना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क जनवरी में बनकर तैयार हुई थी। दो-तीन महीने के भीतर ही जर्जर हो गई। सितंबर आते-आते सड़क इतनी उखड़ गई की सड़क से निकलना मुश्किल हो गया। बताया गया कि यह सड़क एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द होने वाला है। जहां 72 सीटर हवाई जहाज उतारने की मंजूरी भी मिल चुकी है। जिसका वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। उधर ग्रामीणों ने खराब सड़क से फोर छोटी व्हीलर निकालने पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
ग्रामीणों ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया
स्थानीय निवासी नारेंद्र कुमार मिश्रा और विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव वालों को इस सड़क से रोज निकलना होता है। यह सड़क चंद समय में चलने लायक नहीं रही। हम अधिकारियों और नेताओं को अपनी समस्या सुना चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए हमने एक बोर्ड लगा दिया और तय किया कि इस सड़क से छोटी फोर व्हीलर निकलने वाले को 5 हजार का नगद ईनाम दिया जाएगा। लेकिन हमें अब तक कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है जो इस ईनाम को जीत सके।
राजेश द्विवेदी ने बताया कि आए दिन लोग यहां सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अगर सड़क दुर्घटना में किसी की मौत हुई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। बच्चों को स्कूल जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह सड़क नेशनल हाईवे 30 से लिंक है। दोनों तरफ को मिलाकर 800 मीटर का रास्ता है। नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला रास्ता, इस सड़क से लगभग 5 से 7 मीटर ही दूर है। ऐसे में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अगर कभी कोई इमरजेंसी आ गई तो गाड़ियां कैसे चलेगी।