
सागर में पंचायत उपचुनाव के परिणाम घोषित किए गए हैं। उपचुनाव के चलते 11 सितंबर को मतदान हुआ था। उप निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि सागर जिले में एक जनपद सदस्य और सरपंच व पंच पदों के लिए उप निर्वाचन के बाद मतगणना की गई। जिसके परिणाम रविवार को घोषित किए गए हैं। जिसमें जनपद पंचायत जैसीनगर के जनपद सदस्य के रूप में रविंद्र पिता मंगल सिंह ने जीत हासिल की है। वहीं सरपंच उप चुनाव के लिए मालथौन तहसील की ग्राम पंचायत मोहली पिटोरिया में दीपेश तिवारी सरपंच चुने गए।
शाहगढ़ तहसील में ग्राम पंचायत किशनपुरा में राम लक्ष्मी यादव और ग्राम पंचायत सेमरा रामचंद्र में कालूबाई सौर को सरपंच पद के लिए चुना गया है। इसी प्रकार बीना तहसील की ग्राम चमारी में प्रीति पति सुरेंद्र यादव और हिन्नोद ग्राम पंचायत में मानक पिता हल्का ने सरपंच के लिए चुनाव जीता है। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए है।