
कटनी जिले में त्योहार के 12 घंटे पहले 28 बदमाश पकड़े गए। वहीं, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ शांति व्यवस्था बनाई गई।
कटनी पुलिस ने ईद और गणेश विसर्जन के पर्व से पहले ही एक्शन मोड में आते हुए 28 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। माधवनगर टीआई अनूप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ त्योहार बनाया जाए। इसके लिए 28 आदतन अपराधियों को हिरासत में लेते हुए सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
देश भर में ईद और गणेश विसर्जन पर्व को लेकर तैयारियां जोर शोर पर है। इस महत्वपूर्ण त्योहार पर कोई विध्न न पड़े, इसके के लिए कटनी जिले की माधवनगर पुलिस ने सात गाड़ियों में 18 अधिकारियों और कर्मचारियों पुलिस बल को ताबड़तोड़ कार्रवाई के निर्देशन के साथ रवाना की किया था, जिसके बाद सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए पुलिस ने 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें से 15 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126 और 135 (3) तो बाकी 13 असमाजिक तत्वों पर खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए कटनी एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए फाइनल बाउंड ओवर करवाया है।
ये पकड़े गए शातिर बदमाश
1. भानू उर्फ भरत कुकरेजा पिता घनश्याम दास कुकरेजा, उम्र 27 वर्ष, निवासी खैबर लाइन
2. मोहित धमेचा पिता विनोद धमेचा, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुम्हार मोहल्ला, राबर्ट लाइन
3. सुनील भगवाली पिता प्रीतम दास भगवाली, उम्र 29 वर्ष, निवासी हॉस्पिटल लाइन
4. मोहित उर्फ चीकू चौधरी पिता सुधीर चौधरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड
5. सुधीर चौधरी पिता सुखलाल चौधरी, उम्र 50 वर्ष, निवासी इंद्रा-ज्योति कॉलोनी
6. अभय चौधरी पिता सुरेन्द्र चौधरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी इन्द्र ज्योति कॉलोनी
7. सुशील यादव पिता चरका यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी अमीरगंज
8. रोहित वंशकार पिता राजू वंशकार, उम्र 29 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
9. दर्शन वंशकार पिता राजेश वंशकार, उम्र 30 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
10. साहिल वंशकार पिता लल्लू वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
11. आकाश वंशकार पिता लल्लू वंशकार, उम्र 23 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
12. पवन वंशकार पिता राजेश वंशकार, उम्र 26 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
13. लल्लू वंशकार पिता गुलाब वंशकार, उम्र 45 वर्ष, निवासी बंगला लाइन
14. निखिल पिता प्रकाश ताजवाली, उम्र 30 वर्ष, निवासी बंगाली कॉलोनी
15. राजेश पिता स्व. बच्चूमल लखानी, उम्र 43 वर्ष, निवासी कैरिन लाइन का नाम शामिल है
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर कटनी जिले की माधवनगर, कुठला, रंगनाथ, एनकेजे सहित कोतवाली पुलिस को संवेदनशील इलाकों और मुख्यमार्ग में गश्त बढ़ने के साथ थाना बल को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, साइबर पुलिस भी सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए रखेगी, ताकि कोई सांप्रदायिकता से जुड़े कोई मैसेज व त्योहार को लेकर कोई अफवाह न फैलाएं। इसके पहले ही माधवनगर पुलिस ने 28 बदमाश प्रवृत्ति के आरोपी पकड़े तो एक आरोपी चाकू के साथ रंगनाथ पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऐसे ही असामाजिक तत्वों को कुठला टीआई अभिषेक चौबे ने सबक सिखाया है। वहीं, एसपी ने लोगों को भरोसा दिलवाया कि कटनी पुलिस इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखेगी।