
लग्जरी कार से अवैध नशीली कफ सिरप बरामद हुई है। वहीं, एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, एक अन्य फरार हो गया। बता दें कि अवैध नशीली सिरप की कीमत तीन लाख बताई जा रही है।
मैहर जिले की अमरपाटन थाना पुलिस ने एक बड़ी नशीली कफ सिरप तस्करी को नाकाम करते हुए एक तस्कर को गिरतार किया है। पुलिस ने तस्करों की लग्जरी कार से 14 कार्टन में रखी 1680 शीशियां नशीली कफ सिरप बरामद की हैं। इन नशीली दवाओं की कीमत करीब सवा तीन लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कार नंबर एमपी 19 सीबी 4264 में सीधी जिले का नशा तस्कर रमेश जैसवाल भारी मात्रा में सिरप की खेप लेकर गुजरने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 पर दो जगहों पर घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि रात दो बजे तस्करों की कार रीवा की दिशा में जाती हुई देखी गई, जिसे पुलिस ने पीछा किया।
तस्करों को पुलिस की गतिविधियों की भनक लग गई, जिससे उन्होंने तेजी से भागने का प्रयास किया। इसी दौरान कठहा मोड़ पर उनकी कार के दोनों सामने के पहिए फट गए और तस्कर कार को हाईवे से उतार कर कठहा मोड़ की ओर ले गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो चालक भाग गया।
हालांकि पुलिस ने रजनीश कुशवाहा नामक तस्कर को गिरतार कर लिया, जो सीधी जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के भैंसरहा का निवासी है। पूछताछ में बताया कि कार से कूदकर भागने वाला उसका साथी रमेश जैसवाल है, जो उसी के थाना क्षेत्र के खीरी का निवासी है।
उसने बताया कि उचेहरा कस्बे से सतना के एक तस्कर ने खेप दी थी। खेप लेकर जैसवाल अपने गांव जा रहा था, वहां से सीधी शहर भेजी जानी थी। रमेश उर्फ भूरा जैसवाल पुराना तस्कर है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। पुलिस उचेहरा के उस तस्कर को तलाश रही है जिसने नशे की खेप सीधी के बदमशों को बेंची है। कुछ दिन पहले ही मैहर पुलिस ने हाइवे में नादन देहात थाना के पास कार सवार बदमाशों से नशीली कफ सिरप जब्त की थी।