
पन्ना जिले के मड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत केन नदी के पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को पन्ना से बुलवाया। लेकिन तब तक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।
हालांकि इसके पहले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक पानी मे अपनी जान बचाते दिख रहा है। वहीं अब एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक युवक केन नदी के पर शराब के नशे में उत्पाद मचा रहा था। पुल तैनात होमगार्ड सैनिक वीरू बंसल ने बताया कि युवक पुल पर गाड़ियों को रोक रहा था। शराब के नशे में लग रहा था। जब तक उसके पास रोकने के पहुंचे तब तक उसने पुल से नीचे छलांग लगा दी।
जिसकी जानकारी तत्काल मड़ला थाना पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक पानी के तेज बहाव में युवक डूबकर बह गया था। पुलिस ने पन्ना एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुलवाया। इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। नदी के तेज के बीच रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं युवक अभी अज्ञात बताया जा रहा है।
एसडीआरएफ की टीम के प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू शुरू किया गया है। पानी का तेज बहाव होने से युवक का पता नहीं चला है। वहीं पुल पर युवक के कपड़े और जूते मिले हैं।