
बुंदेलखंड क्षेत्र में टोना टोटका के कई किस्से आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन दमोह शहर के बड़ा पुल बगिया मोहल्ला में कुत्तों की गंदगी से बचने के लिए लोगों ने एक अनोखा टोटका किया है।
बुंदेलखंड क्षेत्र में टोना टोटका के कई किस्से आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन दमोह शहर के बड़ा पुल बगिया मोहल्ला में कुत्तों की गंदगी से बचने के लिए लोगों ने एक अनोखा टोटका किया है। यहां लोगों ने अपने घर के सामने लाल रंग का महावर पानी में घोलकर प्लास्टिक की बोतलों में भरकर घर के बाहर लटका दिया। वार्ड के लोगों का यह मानना है कि अब कुत्ते सड़क पर या उनके घर के सामने गंदगी नहीं कर रहे हैं। यह लाल रंग की बॉटल प्रत्येक घर के बाहर आपको टंगी मिल जायेंगी।
स्थानीय युवक सौरभ चौधरी ने बताया कि बुजुर्गों से ऐसा सुना है यदि कुत्तों की गंदगी से छुटकारा चाहिए, तो प्लास्टिक की बोतल में लाल रंग (महावर) घोलकर घर के बाहर बोतल में लटका दो, फिर कुत्ते वहां गंदगी नहीं करते। इसलिए उन्होंने भी घर के बाहर महावर बोतल में घोलकर टांग दिया, जिससे कुत्ते उनके घर के सामने गंदगी नहीं करते। महिला सीमा अहिरवार ने बताया कि उन्होंने मोबाइल पर देखा था जिसके बाद उन्होंने अपने घर के सामने इस तरह बोतल में महावर घोलकर लटकया है तब से कुत्ते गंदगी नहीं कर रहे। करीब छह माह से वह इन बोतल को टांगे हुए हैं जब पानी सफेद हो जाता है तो फिर नई बोतल टांग देते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि इसके पीछे क्या कारण है यह तो उन्हें नहीं पता, लेकिन कुत्तों की गंदगी से वह परेशान थे, अब उन्हें उससे निजात मिल गई है। यहां एक दूसरे को देख लोग इसी तरह अपने घर के बाहर बोतल टांग रहे हैं।