
दमोह – यह तस्वीर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से शुरू की गई एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत बने काउंटर की है। शुरुवात में चना दाल और टमाटर के कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए यह काउंटर चालू किया गया, लेकिन अब पिछले दो माह से यह काउंटर बंद है। यहां पर किसी भी तरह का उत्पाद नहीं मिल रहा है। कोई लाभ न मिलने पर व्यापारी ने इसे बंद कर दिया है।