
पन्ना के मड़ला थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को एक युवक केन नदी के पुल से छलांग लगाकर कूद गया था। जिसके बाद से युवक की तलाश के लिए मड़ला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है लेकिन तीन दिन रेस्क्यू के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला है। वहीं युवक के परिजनों ने कपड़े और जूते से पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक एक अच्छा तैराक भी था और पत्नी से अनबन होने कारण परेशान चल रहा था।
जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की दोपहर पन्ना जिले के मड़ला से निकलने वाली केन नदी के पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी थी। जानकारी लगते ही पुलिस की टीम ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तीन दिन से लगातार एसडीआरएफ की टीम नदी को खंगाल रही है लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला है।
मड़ला थाना प्रभारी ने बताया कि सिर्फ अभी युवक की शिनाख्त रामकृपाल अहिरवार पिता स्व. बारेलाल अहिरवार (32) निवासी ग्राम नहरी थाना नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। परिजनों ने पुल पर मिले कपड़े व जूतों से पहचान कर ली है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि युवक अच्छा तैराक भी था इसलिए हो सकता है कि वह नदी पार कर कहीं चला गया हो। क्योंकि लंबे से समय से युवक अपनी पत्नी से परेशान रहता था।
माता पिता के निधन के बाद वह अपनी ससुराल में रहता था और 15 सितंबर को पन्ना अपनी बहन के घर आया था। जहां उनसे अपनी बहन और जीजा को पत्नी से परेशान होने की बात का जिक्र किया था। सुबह 16 सितंबर को खाना खाकर घर से निकला था और मड़ला में शराब के नशे में था।
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि 18 सितंबर सुबह 11 बजे से नदी में युवक तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया था। दिनभर रेस्क्यू करने के बाद भी युवक का पता नहीं चला है। दरअसल नदी में पानी का तेज बहाव और गहराई ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू करने में भी समस्या आ रही है।