
मध्यप्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों से गुलजार है। यहां कोर क्षेत्र के साथ-साथ बफर क्षेत्र में भी पर्यटकों को बाघों के दीदार हो रहे है। मंगलवार को यूपी के कानपुर से पीटीआर घूमने आए पर्यटकों की जिप्सी के सामने बाघ आ गया। जिसके बाद लोगों ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसे खूब देखा जा रहा है।
दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व में 90 के करीब छोटे बाघ विचरण कर रहे है। जिसमें कोर क्षेत्र और बफर क्षेत्र में पर्यटकों के लिए सफारी की सुविधाएं प्रबंधन ने की है, लेकिन मानसून सीजन में कोर क्षेत्र की सफारी बंद रहती है। जो एक अक्टूबर से पर्यटकों के टाइगर रिजर्व फिर से खोली जाएगी लेकिन बारिश के दिनों में पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बफर क्षेत्र की सफारी चालू रहती है। जहां पर्यटक वन्य जीवों के दीदार करने आते है।
मंगलवार को कानपुर से करीब 6 पर्यटक पीटीआर घूमने आए और उन्होंने बाघ के दीदार किए। वफर क्षेत्र में सफारी के दौरान पर्यटकों को भय और रोमांचित करने वाला नजारा देखने को मिला। जहां अचानक से पर्यटकों की जिप्सी के सामने बाघ आ गया। जिसके बाद कुछ देर के लिए पर्यटक डर गए थे,हालांकि यह रोमांचक नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।