
मडियादो में शुक्रवार के दिन अलग अलग दो स्थानों पर बड़े सांपो के होने की सूचना के बाद दहशत की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार मडियादो निवासी लक्ष्मण सिंह के घर पर 7 फीट अजगर सांप होने व बुंदेलखंड ढाबा पर काला बड़ा सांप होने की सूचना वायरल हुई थी। सूचना वायरल होने के बाद दोनो जगह सर्प विशेज्ञय नवीन खान को बुलाया गया। नवीन खान द्वारा दो घंटे की मेहनत से रेस्क्यू कर दोनो सांपो को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के दौरान काले सांप द्वारा नवीन खान को काटने का प्रयास का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमे नवीन के चेहरे पर सांप द्वारा काटने का प्रयास किया गया था लेकिन सतर्क नवीन द्वारा खुद को बचा लिया गया। बता दे की मडियादो पन्ना टाइगर रिजर्व के वफरक्षेत्र जंगल से सटा हुआ है और मडियादो की एक सीमा से जंगली नाला बहता है। नाले के उफान पर होने के चलते जंगलों से सांप बहकर रहवासी क्षेत्र में आ जाते है।