
दमोह जिले के पथरिया नगर में शुक्रवार को दो लोगों के साथ एटीएम बदलकर रुपए ठगने की घटनाएं हुई है, लेकिन पुलिस के पास इन दोनों घटनाओं से जुड़े एक भी आरोपी की जानकारी नहीं।
पथरिया के पास किंदरओ गांव निवासी एक युवक सेवक पटेल प्याज में छिड़काव करने वाली दवा खरीदने के लिए रात में पथरिया आया था। उसने बताया कि उसके पास एटीएम था उसने सोचा दवा खरीदने के लिए एटीएम से पैसे निकाल लें। चौराहे पर लगे एसबीआई के एटीएम में जब मैं पैसे निकालने पहुंचा तो दो बार प्रयास करने पर पैसे नहीं निकले। वहां दो लोग मौजूद थे उन्होंने मेरी मदद करने का हवाला दिया और मुझसे एटीएम कार्ड लेकर पासवर्ड डलवाया। उस समय भी मेरे पैसे नहीं निकले। इसी दौरान पता नहीं उन्होंने कब एटीएम बदल दिया और कुछ देर बाद मेरे खाते से ₹32000 निकल गए। सेवक पटेल ने बताया कि मैं जब पथरिया थाने में शिकायत करने पहुंचा तो उन्होंने मेरी शिकायत तो लिख ली है, लेकिन यह भी बताया की एटीएम बदलकर रुपए निकालने की आज ये दूसरी घटना है। इसके पहले दोपहर में एक युवक का एटीएम बदलकर उसके खाते से ₹5000 निकाल दिए गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी के बारे में कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है।