
सागर / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज फतेहगढ़ की छात्राओं को अंडर 17 फुटबॉल में स्टेट में खेलने को मौका मिला है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में साथ में जिला अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह परिहार के सहयोग से विद्यालय की बेटियों ने पहली बार जिले से संभाग में और संभाग से राज्य के लिए जगह
बनाई है। उपलब्धि इन छात्रा रवीना, कृष्णा, निधि, विपाशा को जिले के अधिकारियों व खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं। छात्राओं के जज्बे को ध्यान में रखते हुए सीएम राइज स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के रुचि अनुसार सामान व प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। वहीं समाजसेवी बलजीत सिंह नैय्यर और स्पोर्ट प्रभारी शंभू दयाल सैनी ने समय-समय पर जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से बच्चों के हौसलें को बढ़ाया। संस्था के प्राचार्य भगवत प्रसाद ओझा छात्राओं की प्रेक्टिस का निरंतर ध्यान रखा गया। जिसमें आज विद्यालय की बेटियों ने और अपने माता-पिता और गांव का और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।