
रहली/ मादरा रोड पर चलने वाले ऑटो हमेशा ओवरलोड चलते हैं। इन ऑटो में जहां सवारियां ठूंसठूंस कर बैठाय जाते हैं तो कई लोग लटके रहते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर इसी रोड पर है, इसके बावजूद भी अधिकारियों का ध्यान इन ऑटो पर नहीं जाता है। शुक्रवार को अवकाश के बाद कई छात्र ऑटो में लटककर अपने घरों को गए। जबकि इस रोड पर कई मोढ़ होने के साथ घाट हैं। सड़क किनारे खाई नुमा नालियां हैं।
मोढ़ पर तालाब तक है। जिससे ऑटो के अनियंत्रित होने पर भीषण हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिनो पूर्व इसी रोड पर इसी तरह ओवरलोड एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।