
पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव में शनिवार रात को घर में सोते समय एक युवक की अज्ञात आरोपियों ने गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जानकारी लगते ही मौके पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनहरा गांव के निवासी गोविंद पिता वृंदावन रैकवार (42) अपने घर मे सो रहा रहा। घर में गोविंद के साथ उसकी मां और बेटी रहती थी।जो घर के बगल में ही दूसरे कमरे में सो रहे थे।
देर रात को अज्ञात हमलावरों ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी लगने पर परिजनों ने रविवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पन्ना कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।
इसके बाद डॉग स्क्वायड टीम को बुलवाकर छानबीन की गई, लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।