
रीवा में जुलाई महीने में चोर ने एटीएम बूथ में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ की थी। जिसे पुलिस ने दो महीने की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना 14 जुलाई के रात की है। मामले में बैंक के मैनेजर ने 15 जुलाई को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ की है। जहां चोर ने एटीएम बूथ में तोड़-फोड़ कर एटीएम से कैश चोरी करने की कोशिश की थी। लेकिन अपने प्रयास में कामयाब नहीं हो सका था। वहीं पूरी घटना एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी।
थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि बताया कि आरोपी शंकर कोल(23) बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चौरा सतरहा टोला का रहने वाला है। चोरी करने के लिए उसने एटीएम बूथ के भीतर तोड़-फोड़ भी की थी। लेकिन चोर चोरी करने में नाकाम रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। जहां अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर कैद हुआ था। जिसकी मदद से आरोपी की पहचान कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।