
दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से विधायक और प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने शनिवार शाम पथरिया में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करने की नसीहत दी है। मंत्री पटेल ने नगर पंचायत में पार्षदों और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से कहा कि क्षेत्र की जनता परेशान है, मेरे पास रोज शिकायतें आती हैं, ये ठीक बात नहीं। आप लोगों के आपसी मनमुटाव का खामियाजा जनता भुगत रही है।
मंत्री ने कहा कि मनमुटाव भूल जाइए और जनता की सेवा में जुट जाइए। क्योंकि जो काम करेगा उसे ये जनता सिर पर बैठाएगी और नहीं करोगे, तो उठाकर फेंक देगी। बता दें नगर पंचायत पथरिया में अध्यक्ष और पार्षदों के बीच अंदरुनी कलह चल रही है, जिस कारण से क्षेत्र में कई विकास का प्रभावित हो रहे हैं। ये जानकारी मंत्री को भी है इसलिए उन्होंने यहां पर नसीहत दी।
कहा- पहली प्राथमिकता जनता की सेवा होना चाहिए मंत्री पटेल ने कहा कि आपके आपस में कुछ भी मनमुटाव हो, पहली प्राथमिकता जनता की सेवा होना चाहिए, क्योंकि जनता ने ही मुझे चुना है और आप सब को चुना है। उनके दुख दर्द दूर करने का काम हमें करना चाहिए। आपके मन में कोई बात हो तो उसे खुलकर कहिए, मिलकर, बैठकर समस्या का हल निकालिए। आपके कार्यकाल को 2 साल हो चुके हैं। आप खुद से पूछिए कि आपने इन दो सालों में अपने क्षेत्र को क्या उपलब्धि दी है। बार बार ये जनता मौका नहीं देती। जो अवसर आपको मिला है, उस पर अपना 100% देकर जनता के दुख दर्द दूर करिए।
उन्होंने कहा कि यदि आप ऐसा करेंगे तो निश्चित मानकर चलिए ये जनता वो जनता है, जो आप काम करोगे तो सिर पर बैठाएगी और नहीं करोगे तो उठाकर फेंक देगी। इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ आप सबसे यह कहना चाहता हूं कि जनता का कोई दोस्त नहीं सिस्टम का दोष है, इसलिए सिस्टम सुधार लीजिए।