
सागर के गढ़ाकोटा में व्यक्ति की मौत पर बवाल हो गया। रविवार दोपहर परिवार वालों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि पुलिस जुआ पकड़ने के लिए मोहल्ले में आई थी। लेकिन वह मृतक के घर में घुस गई। जहां मृतक से गालीगलौज की। उसके पीछे पुलिस दौड़ी। जिससे मृतक घबराकर जमीन पर गिर गए। घटना में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। मामले में परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने और मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी रहली को शिकायती आवेदन सौंपा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शक के आधार पर शिवाजी वार्ड निवासी बब्लू पिता भगवानदास यादव उम्र 45 साल के घर पर पुलिस ने दबिश दी। बबलू घर पर थे। पुलिस उनके पीछे दौड़ी तो वह भागे। तभी वह घबराकर गिर गए। घटना में बबलू की मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इसी घटना के विरोध में रविवार दोपहर परिवार वालों ने पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। लेकिन वह एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए। काफी समझाइश के बाद परिवार वालों ने एसडीओपी प्रकाश मिश्रा को अपना शिकायती आवेदन सौंपा। जिसमें पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। आश्वासन के बाद वे माने और शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।
पुलिस ने घर आकर दरवाजे पर लात मारी
मृतक के भतीजे भरत यादव ने बताया कि पुलिस घर आई थी। दरवाजे पर लात मारी और गालीगलौज करने लगे। वह अंदर आ गए। चाचा के पीछे दौड़े। चाचा घबराकर जमीन पर गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि कहीं और जुआ चल रहा था। लेकिन पुरानी बुराई के चलते पुलिस हमारे घर आ गई। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने चाचा से 50 हजार रुपए की भी मांग की थी। परिवार वालों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे
रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि व्यक्ति की मौत को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है। मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा है। घटनाक्रम की बारीकि से जांच की जाएगी। जांच के आधार पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।